Use of Lime | खेतो में फसल से लेना है अच्छी पैदावार तो करे चुने का सही इस्तेमाल जाने कैसे !

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

किसान साथियों चुने के इस्तेमाल से खेतो से मिलेगी फसल से बंपर पैदावार(Use of Lime)जरूर जाने..

Use of Lime | नमस्कार किसान साथियों आप सभी का स्वागत है कृषि समाचार प्लेटफार्म की एक और नई जानकारी वर्धक पोस्ट में बात करेंगे दोस्तों चूने के बारे में किस साथियों अपने गांव में चौपालों पर यह सुना होगा कि चूने का इस्तेमाल दोस्तों खेतों में अत्यधिक लाभकारी होता है

चूने के इस्तेमाल तो उसकी फसल की उर्वरक क्षमता बढ़ती है कैल्शियम की मात्रा खेतों में बढ़ती है और विभिन्न प्रकार के रोगों से फसलों को छुटकारा मिल जाता है लेकिन यहां सिर्फ आधी अधूरी जानकारी है आपके हिसाब से चुनाव सिर्फ और सिर्फ एक प्रकार का रहता है लेकिन छूने की भी दोस्तों कई अलग-अलग क्वालिटी आती है

जो की अलग-अलग भूमि के हिसाब से अलग-अलग इस्तेमाल करनी होती है चूने को सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो यह एक तरह से खेत के लिए वरदान है और चूने का यदि दोस्तों कुछ गलत इस्तेमाल हो जाता है तो यह एक तरह से खेत के लिए अभी श्राप भी है आज इस आर्टिकल में हम पूर्ण रूप से आपको चूने के प्रयोग को कैसे करना है

कैसे आप सही मात्रा में अपने खेतों में चूने का छिड़काव कर सकते हैं चूने के कितने प्रकार रहते हैं इन सब पर विस्तार से चर्चा करेंगे तो आर्टिकल को आगे तक अवश्य पड़े काफी लाभदायक आर्टिकल आपके लिए होने वाला है

चूने की जानकारी | Use of Lime

चूने का वैज्ञानिक नाम कैल्शियम कार्बोनेट है इसके भी कई प्रकार आपको देखने को मिलते हैं जो की अलग-अलग खेती में अलग-अलग रूप से प्रयोग किए जाते हैं तो आईए जानते हैं इसके प्रमुख प्रकार क्या रहते हैं

चूने का सबसे प्रमुख और सबसे पहले प्रकार कैलाश साइड जिसे आमतौर पर खेती में इस्तेमाल किया जाता है चूने का दूसरा प्रकार है डोलोमाइट जिसमें आमतौर पर कैल्शियम अधिक रहता है

और चूने का आखिरी और नमक वाली भूमि के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला प्रकार है जिप्सम चूने के भी दोस्तों कर वैज्ञानिक रूप होते हैं पहले है कच्चा चुन बुझा हुआ चुन हाइड्रेटेड चुनाव

यहां भी पड़े-: गाय खरीदने पर 40000 तो भैंस पर 80000 तक की मदद दे रही सरकार जल्दी करे आवेदन जाने !

PH के हिसाब से चुने का इस्तेमाल खेती में Use of Lime

किसान साथियों चूने का इस्तेमाल फसल के हिसाब से खेती में किया जाता है यानी की भूमि चारी है अमली है या उदासीन है इस बात के ऊपर छूने का इस्तेमाल निर्भर करता है यदि आपकी मिट्टी दोस्तों अमली है

यानी कि उसका पीएच मान 6 से कम है तो इस तरह की मिट्टी में चुनाव भूमि की अमलता को काम करता है इसके अलावा इस प्रकार की भूमि में कीट और पतंग को भी चुनाव काम करने का कार्य करता है

कब कितना और कैसे करें चूने का इस्तेमाल भूमि में

Use of Lime | यदि आपकी भूमि का पीएच मान 6 से कम है तो इसमें 20 किलो चुना प्रति फसल चक्र में आप इस्तेमाल कर सकते हैं यदि आपकी भूमिका पीएच मान 6 से 7 के बीच में है तो आपको प्रतिवर्ष 10 किलो छूने का इस्तेमाल भूमि में करना होगा

यदि आपकी भूमि का पीएच मान साथ से आठ के बीच में है तो आप इसमें 2 किलो चुनाव स्प्रे के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं यदि आपकी भूमिका पीएच मान 8 से अधिक है तो आप इसमें सीधा चुनाव कभी इस्तेमाल न करें सिर्फ स्प्रे के रूप में आप चलने का इस्तेमाल कर सकते हैं

और यदि आपकी भूमिका पीएच मान इससे भी अधिक है तो आप क्यों का इस्तेमाल न करें विशेष जानकारी कभी भी बुझा हुआ चूने अपने खेतों में इस्तेमाल नहीं करना है

चूने के इस्तेमाल से भूमि होने वाले फायदे

चूने के इस्तेमाल से भूमि में कई प्रकार के फायदे होते हैं जिससे की फसल में उत्पादन अच्छा देखने को मिलता है सबसे पहले भूमि की अमृता कम होती है जिससे पौधों का विकास सही होता है भूमि की संरचना में सहायता मिलती है

विभिन्न प्रकार के भवन से छुटकारा मिलता है उसी के साथ में कैल्शियम की कमी भूमि में से दूर होती है फसल की क्वालिटी अच्छी निकल कर आती है..Use of Lime

प्रिया पाठक

आज के आर्टिकल में अपने जाना छूने के प्रकार कितने होते हैं इसके वैज्ञानिक नाम क्या-क्या रहते हैं और इसका इस्तेमाल भूमि में कैसे करना है किस प्रकार की भूमि में कितना छूने का इस्तेमाल करना है Use of Lime

इसी प्रकार की और जानकारी पाने के लिए हमारे साथ अभी जुड़ जाए एवं आप किसी भी प्रकार की चुनाव संबंधित जानकारी के लिए कृषि विभाग से भी संपर्क कर सकते हैं या फिर किसी विशेषज्ञ से सलाह लेकर ही आप छूने का इस्तेमाल अपनी भूमि में करें

Leave a Comment