Seed Subsidy | अच्छी गुणवत्ता वाले बीज पर ये राज्य सरकार दे रही अनुदान जाने पूरी प्रक्रिया !

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

किसान साथियों 50% सब्सिडी पर सरकार दे रही अच्छी गुणवत्ता बीज पर सब्सिडी जाने (Seed Subsidy) डिटेल्स में..

Seed Subsidy : किसान साथियों देश भर में अब किसान जल्द ही खरीफ फसलों की बुवाई करने वाले हैं जिसमें प्रमुख रहेगी
धान उड़द मूंग अरहर एवं डाटा ढैचा सीजन में काफी अधिक मात्रा में लगाई जाती है और काफी बड़े क्षेत्र में किसान इन फसलों की खेती करना पसंद करते हैं

हालांकि दिन-ब-दिन बढ़ती महंगाई और उत्पादन घटने के कारण किसानों को काफी नुकसान का सामान कुछ समय से उठाना पड़ रहा है अब इसी को देखते हुए राज्य सरकार एक ऐसी योजना लेकर आई है | Seed Subsidy

जिसके तहत किसानों को इन सभी कृषि उपज के बीज पर 50% तक अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा यह एक विशिष्ट और परीक्षण बीज रहेंगे जो किसानों को ज्यादा उत्पादन देंगे और इससे किसान अधिक फायदा कमा सकते हैं तो आईए जानते हैं इस योजना के बारे में और विस्तार से

विश्वविद्यालय द्वारा विकसित की गई उड़द की दो नई किस्म Seed Subsidy 

जीबी पंत विश्वविद्यालय के द्वारा किस साथियों उड़द की ओर ने किस में विकसित की गई है जो की काफी अच्छा उत्पादक किसानों को देगी वैज्ञानिकों का कहना है कि यह औसतन 22% अधिक उत्पादक किसानों को देगी इन दो उड़द की प्रमुख और नई किस्म का नाम है पंत उड़द 13 एवं पंत उड़द 14 जो कि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित की गई है

योजना में किया गया बड़ा बदलाव

Seed Subsidy  | किसान साथियों पहले यहां योजना का पैटर्न था कि किसानों को सबसे पहले पूरा मूल्य चुकाकर बीज खरीदना होगा और बुवाई करनी होगी उसके पश्चात उन्हें सरकार की तरफ से सब्सिडी की आधी राशि उनके अकाउंट में दी जाएगी

जिसमें किसानों को काफी बड़ा और लंबा इंतजार करना पड़ जाता था और कहीं-कहीं दोस्तों यह राशि आने में इतना समय लग जाता था कि किसानों को काफी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ता था

अब इस समस्या को दूर करने के लिए यह योजना जो राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही है इसके तहत किसने की सब्सिडी राशि इस समय जब बारिश खरीदेंगे तभी किसानों को दी जाएगी सिर्फ और सिर्फ आधी कीमत का ही भुगतान किसानों को करना होगा

यहां भी पड़े -: अब हर तरह से होगी किसानो के फसल को सुरक्षा सरकार दे रही तार फेंसिंग पर भारी सब्सिडी जाने !

पहले आओ एवं पहले पाओ रहेगी योजना की धारा Seed Subsidy 

किसान साथियों राज्य सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश में अलग-अलग जिलों में शासकीय गोदाम स्थापित किए गए हैं इन शासकीय गोदाम में सरकार के द्वारा किसानों को प्रमाणित और अच्छी क्वालिटी के बीच सब्सिडी पर उपलब्ध करवाए जाते हैं

और किसान इन गोदाम से जाकर बीज खरीद सकते हैं अभी इस योजना के तहत भी किसानों को जो बीच उपलब्ध करवाए जाएंगे वहां किस इन्हीं गोदाम से खरीद पाएंगे हालांकि आपकी जानकारी के लिए कसम से तुम बता देते हैं कि इस योजना में पहले आओ और पहले पाओ आधारित रहेगा तो इस बात का विशेष ध्यान रखें और जल्द से जल्द आप इस योजना के तहत आवेदन करें

कितनी दी जाएगी किसानों को इन प्रमाणित बीजों पर सब्सिडी

Seed Subsidy  | किसान साथियों यदि बात की जाए की प्रमाणित बीजों पर सरकार की तरफ से कितनी सब्सिडी दी जा रही है तो 50% अनुदान आपको इनकी कुल मूल्य के ऊपर सरकार की तरफ से उपलब्ध करवाया जाएगा जैसे की सरकार की तरफ से अरहर का मूल्य निर्धारित किया गया है

171.42 रुपए प्रति किलो और इस पर 50% अनुदान सरकार की तरफ से दिया जाएगा यानी की अरहर का बीज किसानों को 85.₹71 में मिलेगा इससे किसानों को काफी ज्यादा फायदा होगा सरकार की तरफ से मूंग का मूल्य निर्धारित किया गया है 116.85 रुपए प्रति किलो और इस पर 50% अनुदान सरकार की तरफ से दिया जाएगा..Seed Subsidy

यानी की मूग का बीज किसानों को 58.43 में मिलेगा सरकार की तरफ से उड़द का मूल्य निर्धारित किया गया है 145.20 रुपए प्रति किलो और इस पर 50% अनुदान सरकार की तरफ से दिया जाएगा यानी की उड़द का बीज किसानों को 72.60 में मिलेगा इसी प्रकार हमने सभी प्रमुख कृषि उत्पादन पर अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है उन पर सरकार की तरफ से 50% अनुदान दिया जाएगा यानी कि आदि कीमत में किसानों को मिलेगी

कौन-कौन किसान ले सकते हैं इस योजना का लाभ

यह योजना शिरपुर से उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए है इस योजना का लाभ सिर्फ उत्तर प्रदेश के मूल्य किस ही ले सकते हैं योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को सबसे पहले उत्तर प्रदेश पारदर्शी किसान पोर्टल पर विकसित करना होगा और वहां पर पंजीकृत होना होगा (agriculture.up.gov.in)

प्रिया पाठक

आज के आर्टिकल में अपने जानकी उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की तरफ से खरीफ सीजन बुवाई किए जाने वाले प्रमुख कृषि उपज के बीजों पर 50% तक अनुदान उपलब्ध करवा रही है इस योजना में पहले आओ और पहले पवन निर्धारित रहेगा तो आप जल्दी से जल्दी इस योजना के तहत आवेदन करके लाभ ले सकते हैं धन्यवाद

Leave a Comment