मुर्गी पालन व्यवसाय से कमाया जा सकता है अच्छा मुनाफा सरकार भी करेगी मदद (Poultry Farming Business) जाने विस्तार से जानकारी…
Poultry Farming Business | यदि किसान साथियों आप भी एक ऐसे इलाके में रहते हैं जहां पर अंडों की काफी अच्छी डिमांड है तो आपके लिए आज के इस आर्टिकल में हम एक ऐसे व्यवसाय के बारे में जानकारी लेकर आए हैं
जिस पर सरकार काफी अच्छी सब्सिडी किसानों को प्रदान कर रही है और उसी के साथ में किसान कम लागत में इस व्यवसाय को चालू कर सकते हैं और काफी अच्छा मुनाफा इस व्यवसाय से कमा सकते हैं | Poultry Farming Business
इस व्यवसाय में जो ध्यान रखने वाली बात है उन सब पर विस्तार से आज के इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देंगे जैसे की कितनी लागत में व्यवसाय चालू हो जाएगा कितना मुनाफा अब इस व्यवसाय कमा सकते हैं एवं क्या-क्या नुकसान इस व्यवसाय में आपको उठाने पड़ सकते हैं इन सब पर विस्तार से आपको जानकारी देने वाले हैं तो आईए जानते हैं
क्या ऐसा खास है मुर्गी पालन व्यवसाय में Poultry Farming Business
किसान साथियों मुर्गी पालन व्यवसाय एक ऐसा व्यवसाय है जो कि अभी की समय पर काफी प्रचलित हो रहा है इस व्यवसाय से किसान काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं क्योंकि हमारे देश में मांसाहारी लोगों की आबादी काफी ज्यादा है
हालांकि मुर्गी पालन व्यवसाय जितना देखने में सहज लगता है इतना सहज वह है नहीं इसमें कई बातों का किसानों को ध्यान रखना रहता है जैसे कि सही नल का चुनाव सही वातावरण एवं सही खुराक मुर्गियों को मिले यदि इन बातों का ध्यान रखते हैं
किस तो उन्हें नुकसान कभी नहीं होगा मुर्गी पालन व्यवसाय को चालू करने के लिए किसानों को कोई बहुत बड़े क्षेत्र की आवश्यकता नहीं है किसान काफी कम लागत में इस व्यवसाय को चालू कर सकते हैं | Poultry Farming Business
यहां भी पड़े -: अब हर तरह से होगी किसानो के फसल को सुरक्षा सरकार दे रही तार फेंसिंग पर भारी सब्सिडी जाने !
और अपनी एकत्रित आए कमा सकते हैं इस व्यवसाय को आप आपकी खेती के साथ-साथ काफी आसानी से संचालित कर सकते हैं इस व्यवसाय को आप आपके घर के आगे से भी चालू कर सकते हैं
हालांकि आपके व्यवसाय चालू करने से पहले आपके क्षेत्र में अंडे के रेट एवं मुर्गियों के रेट का पता अवश्य कर लेना होगा और हो सके तो ऐसा चालू करने से पहले ही कुछ दुकान दार जो की मांस एवं एंड बेचते हैं उनसे आप व्यापार समझौता कर ले ताकि आपको बाद में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आए
कितनी लागत में चालू हो सकता है यह व्यवसाय Poultry Farming Business
किसान साथियों मुर्गी पालन व्यवस्था यदि आप चालू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोई ज्यादा लागत की आवश्यकता नहीं है काफी आसानी से ₹40000 तक में आप इस व्यवसाय को चालू कर सकते हैं इस व्यवसाय की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस व्यवसाय को आपके घर के आंगन से भी चालू कर सकते हैं
इस व्यवसाय में यदि हम सबसे बड़ी लागत की बात करें तो मुर्गी खरीदने में ही किसान की लागत सबसे अधिक होगी हालांकि मुर्गी को सही प्रकार की फीड मिले इस बात का भी किसानों को ध्यान रखना होगा अन्यथा उन्हें कुछ नुकसान इससे उठाना पड़ सकता है
यदि हम बात करें कि कितना मुनाफा किस एक साल में कमा सकते हैं तो औसतन एक देसी मुर्गी एक साल में 160 से लेकर 180 अंडे देती है मार्केट में देसी अंडे की डिमांड काफी अच्छी है जिससे किसानों को काफी अच्छे रेट एंड के मिलेंगे और उसके बाद में किस मुर्गी को बेचकर भी काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं..Poultry Farming Business
यहां भी पड़े-: राज्य सरकार दे रही ऐसे किसानों को सीधे 5000 जाने आवेदन और चयन प्रक्रिया !
और कुछ खास ऐसी किस्म है जिनकी डिमांड मार्केट में काफी शानदार है क्योंकि वह कहीं ना कहीं स्वास्थ्य से जुड़े हुए हैं जिनमें कड़कनाथ मुर्गी का नाम सबसे ऊपर आता है कड़कनाथ मुर्गी का मांस खाने से कई प्रकार की स्वास्थ्य संबंधित बीमारियों मे सुधार देखने को मिल सकता है इसलिए कड़कनाथ मुर्गे की वसुदाम कीमत ₹1500 तक भी चली जाती है
और इसके एंड भी ₹20 तक बाजार में मिलते हैं यानी कि किस कुछ ऐसी किस्मत का चयन करें जो की काफी अच्छा मुनाफा करछना को दे सकती है तो यह व्यवसाय एक लाभ का धंधा है
कौन-कौन सी वेराइटी का किसान कर सकते हैं चयन Poultry Farming Business
किसान साथियों यदि आप मुर्गी पालन व्यवसाय चालू करना चाहते हैं तो उसमें सही वैरायटी का चुनाव सबसे महत्वपूर्ण साबित हो सकता है क्योंकि मुर्गी पालन व्यवसाय में सबसे ज्यादा एंड ही किस को मुनाफा देते हैं और कुछ ऐसी वैरायटी आए हैं जिनके एंड भी बाजार में काफी महंगे बिकने हैं एवं वह साल में काफी जल्दी अंडे देते हैं तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है
कड़कनाथ मुर्गी का कड़कनाथ मुर्गा काफी महंगा है और इसके एंड भी बाजार में काफी अच्छे दाम पर किस भेज सकते हैं एवं यह हम वैरायटी काफी स्वस्थ वैरायटी है फिर इसमें दूसरा नाम आता है ग्राम प्रिया मुर्गे की वैरायटी का यह भी एक काफी अच्छी और पिछले वैरायटी है और इसके एंड भी बाजार में काफी अच्छे दाम पर बिकते हैं | Poultry Farming Business
अगली जो वैरायटी आती है वहां है स्वर्ण यहां भी एक काफी अच्छी मुर्गी की वैरायटी है अगली वैरायटी है करी शर्मा यहां भी काफी प्रचलित और सुंदर वैरायटी है इसे बाजारों में काफी अच्छे दामों पर बेचा जाता है और इसके एंड भी काफी महंगे दामों पर बाजार में बिकते हैं और पांचवें नंबर पर जो वैरायटी आती है वह है निर्भीक अगली जो वैरायटी है वहां है
श्रीनिधि यहां वैरायटी छोटे नंबर पर आती है और यहां एक काला कलर की वैरायटी होती है जिसके फॉर पर सफेद सफेद दाग होते हैं अगला जो काफी प्रचलित मुर्गा वैरायटी आती है
वह है वन राजा और जो सबसे अच्छी और इंसानों के द्वारा पसंद की जाने वाली मुर्गी की वैरायटी है वह है कारी यदि किसान साथियों आप भी मुर्गी पालन में व्यवसाय चालू करना चाहते हैं तो इनमें से किसी भी वैरायटी का चुनाव कर सकते हैं
कहां से मिल सकती है 50% तक की सब्सिडी Poultry Farming Business
यदि आप भी मुर्गी पालन व्यवस्था चालू करने के विचार में है और आपको पर्याप्त जानकारी इस व्यवसाय की नहीं है तो किस साथियों आप इस व्यवसाय की प्रशिक्षण क्लासेस भी ले सकते हैं
और योजना के तहत किसानों को 50% तक की सब्सिडी सरकार की तरफ से उपलब्ध करवाई जा रही है इस योजना की पूरी जानकारी के लिए आप नेशनल स्टॉक प्रोफेशनल वेबसाइट पर विकसित कर सकते हैं वेबसाइट लिंक https://dahd.gov.in/schemes/programmes/national_livestock_mission
प्रिया पाठक
किसान साथियों मुर्गी पालन व्यवसाय एक काफी सरल और सहज व्यवसाय है लेकिन इस व्यवसाय में कुछ बातों का किसान अवश्य ध्यान रखें कि मुर्गियों की स्वास्थ्य संबंधित यदि कोई समस्या देखने को मिलती है तो उसका जल्दी उपचार करवा वरना बड़े नुकसान किसान को हो सकते हैं योजना की संपूर्ण जानकारी के लिए आप पोर्टल पर अवश्य विजिट करें