integrated Forming | अगर आपके पास कम जमीन है तो चिंता न करे इस नई पद्धति को अपनाए होगी लाखो में कमाई सरकार देगी मदद !

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

किसान साथियों ये आधुनिक तकनीक अपनाए कमाई लग जायेंगे चार चांद कम जमीन वाले भी बनेंगे लखपति जाने पूरी (integrated Forming) प्रक्रिया डिटेल्स में..

integrated Forming |  किसान साथियों खेती में नए-नए प्रयोग खेती की दिशा बदल सकते हैं ऐसे ही उदाहरण आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं पारंपरिक खेती दोस्तों दिन ब दिन किसानों से नुकसान हो रहा है

खेती में यदि आपको मुनाफा कमाना है और खेती को बरकरार रखना है तो उसमें नए-नए प्रयोग करना अनिवार्य रहेगी किसान पारंपरिक खेती पर ही पूरी तरह से डिपेंड नहीं हो सकते हैं

क्योंकि पारंपरिक खेती एक ऐसी खेती है जिससे किसान सिर्फ साल में दो बार ही एक आय जेनरेट कर सकते हैं लेकिन आज इस आर्टिकल में हम आपको इंटीग्रेटेड फार्मिंग के बारे में बताने वाले हैं जिसे अपना कर हमारे देश के कई किसान लाखों रुपए कमा रहे हैं यह एक ऐसी खेती की पद्धति होती है | integrated Forming

जिसमें तीन प्रमुख पालन मछली पालन मुर्गी पालन और बकरी पालन किसान एक साथ कर सकते हैं सरकार भी इस तरह की खेती को बढ़ावा दे रही है और दोस्तों दिन भर दिन बढ़ रही बेरोजगारी से देश की युवा शक्ति कमजोर हो रही है अब हमारे यहां इसे किसान है

जिन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर खेती को अपनाया और अब उनके द्वारा अपनाई गई पद्धति देश के लाखों किसानों को प्रेरित कर रही है आज के इस आर्टिकल में हम ऐसे ही एक किसान की जानकारी भी आपसे साझा करेंगे..integrated Forming

जिन्होंने इसी फार्मिंग पद्धति की सहायता से अपना एक व्यवसाय चालू किया है और वह एक मुनाफे की खेती कर रहे हैं तो आईए जानते हैं क्या होती है यह इंटीग्रेटेड फार्मिंग पद्धति

क्या होती है इंटीग्रेटेड फार्मिंग integrated Forming

किसान साथियों यह है एसी पद्धति है जिसमें किसान एक साथ मुर्गी पालन बकरी पालन और मछली पालन कर सकते हैं जी हां किसान तीन व्यवसाय अब एक साथ ही चला सकते हैं इसके लिए किसानों को एक एकड़ से कुछ काम जमीन की आवश्यकता होगी

जिसमें किसान 140 फीट का एक पाउंड निर्माण करें जिसकी चौड़ाई और लंबाई किसान अपने अनुसार रख सकते हैं उसके ऊपर किसानों को एक शेड का निर्माण करना होगा जो की प्लयर की सहायता से खड़ा रहेगा इस तलबा में किसानों को मछली का पालन करना है

मछलियों में किसान कुछ ऐसी प्रजातियों का चयन करें जिनका मार्केट रेट भी किसानों को काफी अच्छा मिले और इनका उत्पादन भी किसानों को काफी अच्छा देखने को मिले उसके ऊपर किसानों को आधे पशु शेड में तो बकरी पालन करना है और आधे पशु सेट में किसानों को मुर्गियों का पालन करना है | integrated Forming

दिन-ब-दिन दोस्तों मुर्गियों की डिमांड मार्केट में बढ़ती जा रही है वेजीटेरियन फूड हमारे यहां पर दूसरा सबसे बड़ा कंजूमिंग फूड आइटम है और किसानों को मुर्गी पालन से भी दो तरह के लाभ होने वाले हैं

यहां भी पड़े-:  कम क्षेत्र में खेती के लिए वरदान है ये नई तकनीक सरकार खुद करेगी मदद जरूर जाने !

पहले किसान मुर्गियों के अंडे बेचकर कमा सकते हैं और दूसरा मुर्गियों के मांस को सेल कर भी किसान काम सकते हैं मुर्गियों में भी कुछ ऐसी खास प्रजातियां होती हैं जिनका पालन किसान करते हैं तो उन्हें काफी अच्छा भाव मार्केट में देखने को मिलेगा

फिर बचे हुए आधे पशु शेड में आप बकरियों का पालन करें बकरियां में किसानों को काफी अधिक मुनाफा देखने को मिलेगा क्योंकि बकरियों का प्रजाजन काफी जल्दी होता है और एवरेज एक बकरी साल में दो बच्चों को जन्म देगी और किसान उससे भी काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं

यानी कि एक इन्वेस्टमेंट से किस तीन बिजनेस का संचालन कर सकते हैं और तीन जगह से पैसा कमा सकते हैं ऐसा ही उदाहरण हमें मध्य प्रदेश के सतना जिले के दिशांत सिंह ने दिया है वह इंटीग्रेटेड फार्मिंग करते हैं और तीनों व्यवसाय को अब एक समान चला रहे हैं

क्या सरकार का भी मिलेगा इस प्रकार की खेती में समर्थन integrated Forming

किसान साथियों सरकार भी अब यह चाहती है कि किसान पारंपरिक खेती के अलावा कुछ अन्य प्रकार की खेतीयों पर अपना रुख दिखाएं सरकार पारंपरिक खेती को तो बढ़ावा दे ही रही है उसी के साथ में इंटीग्रेटेड फार्मिंग में किए जाने वाले प्रमुख तीनों व्यवसाय को सरकार समर्थन दे रही है मुर्गी पालन पर भी सरकार की तरफ से किसानों को दोस्तों 50% तक का अनुदान मिल जाएगा

उसी के साथ में बकरी पालन पर भी किसानों को बकरी खरीदने पर विभिन्न विभिन्न राज्य सरकार की तरफ से अपने-अपने स्तर से आर्थिक सहायता अनुदान राशि उपलब्ध करवाई जा रही है इसी प्रकार दोस्तों प्रधानमंत्री मछली पालन योजना के तहत किसानों को मछली व्यवसाय चालू करने पर भी अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है

और कुछ राज्य सरकारों के तरफ से खेतों में तालाब निर्माण पर भी अनुदान दिया जा रहा है यानी कि इंटीग्रेटेड फार्मिंग में जो सबसे ज्यादा पैसा किसानों का खर्च होगा उन पर सरकार की तरफ से किसानों को समर्थन दिया जाएगा और किसान काफी अच्छा मुनाफा इंटीग्रेटेड फार्मिंग से कमा सकते हैं | integrated Forming

प्रिया पाठक

इंटीग्रेटेड फार्मिंग पद्धति एक ऐसी पद्धति है जिसकी सहायता से किसान अपनी खेती बाड़ी के साथ-साथ कुछ अन्य व्यवसाय भी चालू कर सकते हैं इसके लिए किसानों को सरकार की तरफ से भी समर्थन मिलेगा और एक साथ यदि किसान इंटीग्रेटेड फार्मिंग करते हैं तो उन्हें मछलियों को खिलाने के लिए भी किसी अन्य फिट की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि बकरियां और मुर्गियों के द्वारा जो वेस्ट निकल जाएगा वह सेट के नीचे पाल रही मछलियों का भजन बनेगा किस बकरियां और मुर्गियों के पालन के लिए डाक बीट तालाब में लगा सकते हैं जिसे मछलियां भी खाएंगे उसे बाहर निकल कर किसान सुखाकर मुर्गियों और बकरियों भी खिला सकेंगे मैं की तीनों प्रमुख प्रजातियों का भजन किसान वहीं पर तैयार कर लेंगे जिसमें किसानों का सबसे ज्यादा खर्च होता है

Leave a Comment