Green Farming Method | किसान साथियों यदि आप भी एक ऐसा व्यवसाय प्रारंभ करना चाहते हैं जो कि आप काफी आसानी से आपके घर से प्रारंभ कर सके और जिसके नाम आपको मार्केट में काफी अच्छे देखने को मिले और जो की एक काफी प्रचलित और अभी ट्रेंड वाला बिजनेस हो तो आज का आर्टिकल आपके लिए काफी खास होने वाला है
आज हम बात करने वाले हैं माइक्रो ग्रीन फार्मिंग के बारे में माइक्रोफाइनेंस एक ऐसी खेती है जिसे आप काफी आसानी से घर पर कर सकते हैं और इसकी कीमत भी आपको बाजार में काफी अच्छी देखने को मिल सकती है इसमें आपको कोई बड़ी लागत लगाने की जरूरत भी नहीं है
यदि आप इस व्यवसाय को एक अपने स्तर से करना चाहते हैं सिर्फ अपने डेली उसे के लिए तो भी आपके लिए यह आर्टिकल लाभदायक रहने वाला है यदि आप की सेहत के नजरिया से ही आप इन माइक्रो ग्रेस की खेती करना चाहते हैं तो इनकी खेती के बारे में विस्तार से आपसे हम जानकारी साझा करने वाले हैं तो काफी लाभदायक आर्टिकल या आपके लिए होने वाला है तो प्रारंभ करते हैं
यहां भी पड़े -: काली हल्दी की खेती कैसे करें क्या है पूरी प्रक्रिया जाने A टू Z जानकारी !
क्या होती है माइक्रो ग्रीन फार्मिंग पद्धतिGreen Farming Method
किसान साथियों हुई यह एक विशिष्ट फार्मिंग पद्धति है जो कि अभी की समय पर काफी प्रचलित है क्योंकि अभी हर एक व्यक्ति हेल्थ के प्रति काफी संवेदनशील है और काफी ध्यान अपने स्वास्थ्य पर देता है माइक्रोगेंस का इस्तेमाल मुख्यतः होटल में जिम जाने वाले व्यक्ति अपनी डाइट के लिए एवं अन्य डेली इस्तेमाल के लिए किया जाता है
इनकी खेती काफी आसान होती है और इसके दाम किसानों को बाजार में काफी अच्छे देखने को मिलते हैं माइक्रो ग्रीन का मतलब होता है कि आप किसी भी उपज के बीच को घर में अंकुरित करें और उसे 7 से 8 दिन में कटाई कर ले इसे ही माइक्रो ग्रीस कहते हैं
और इसका मुख्ता होटल में सलाद के रूप में इस्तेमाल किया जाता है और व्यायाम करने वाले व्यक्ति अपनी डाइट में इसका इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यह सेहत के लिए काफी अच्छा होता है
कैसे प्रारंभ करें माइक्रो ग्रीन की फार्मिंग
माइक्रो ग्रीन की फार्मिंग आप काफी आसानी से आपके घर पर प्रारंभ कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई ज्यादा बड़ी रकात की आवश्यकता नहीं होगी माइक्रो ग्रीन की फार्मिंग करने के लिए आपको मुख्ता चार से ₹5000 की आवश्यकता रहने वाली है इसके लिए आप सबसे पहले सिलिकॉन ट्रे लेनी होगी
उसके बाद में आप मिट्टी या फिर कोकोपीट ले सकते हैं और इसमें प्रमुख जो सबसे ध्यान देने वाली बात रहेगी यह है कि आप इसमें ऐसे बीच का इस्तेमाल करें जो की प्रामाणिक तो और अच्छी क्वालिटी के बीज हो जैसे कि सूरजमुखी चना मेथी गेहूं आदि इन माइक्रोगेंस को आप हुआ सकते हैं
और माइक्रो गेम्स की अधिक जानकारी के लिए आप कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं या फिर नजदीकी प्राइवेट रिसर्च माइक्रोऑर्गेनिक सेंटर पर जाकर संपर्क कर सकते हैं इसके बाद आपको माइक्रोवेव के बीच को कोकोपीट या मिट्टी में दवा देने हैं
और एक स्प्रे वाली बोतल से लगातार उन्हें पानी देते रहने हैं 7 से 8 दिन के बाद उनकी ऊंचाई काफी अच्छी हो जाएगी और उसके बाद आप इसे कतई कर सकते हैं
कहां पर करें माइक्रो ग्रीन की बिक्री | Green Farming Method
इन विशिष्ट फसलों की बिक्री आप काफी आसानी से आपके पास के होटल रेस्टोरेंट या फिर जिम में कर सकते हैं होटल में इसका इस्तेमाल मुख्यतः सलाद बनाने में किया जाता है और कुछ अन्य प्रमुख व्यंजन बनाने में इनका इस्तेमाल किया जाता है वहां पर आपको इसके काफी अच्छे दाम देखने को मिल सकते हैं या फिर आप जिम में संपर्क कर सकते हैं.Green Farming Method
जहां पर लोग व्यायाम करने के लिए जाते हैं और हेल्थ के प्रति वहां काफी सतर्क और संवेदनशील रहते हैं आप उन्हें आपके प्रोडक्ट के बारे में समझ सकते हैं उनसे उन्हें क्या फायदे होने वाले हैं इसके बारे में बता सकते हैं
और कई प्राइवेट एप्स पर आप इनके दाम काफी अच्छी ले सकते हैं जो की ऑनलाइन ई-कॉमर्स पर उपलब्ध हैं यदि आप किसी बड़ी सिटी या फिर शहर के आसपास रहते हैं तो
प्रिया पाठक
इस खेती में सबसे बड़ी जो समस्या आपके सामने आ सकती है वह सिर्फ और सिर्फ विक्रय की है इसलिए आप खेती प्रारंभ करने से पहले नदी की निकट रेस्टोरेंट व्यायाम साला स्थानीय दुकान या फिर मंदिरों में जाकर संपर्क कर सकते हैं कि मैं इन माइक्रो ग्रेस की खेती करना चाहता हूं क्या आप इन्हें मुझे खरीद सकते हैं या फिर आप इन्हें आगे भिजवा सकते हैं या नहीं उसके बाद ही आप इनकी खेती प्रारंभ करें अन्यथा आपको नुकसान भी हो सकता है
यहां भी पड़े -: एप्पल बेर की खेती कैसे करें जाने सम्पूर्ण A to Z जानकारी !
About Author-: मेरा नाम अजय मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है ajaymeenaji955@gmail.com