Black Pepper Cultivation | काली मिर्च की खेती से होती लाखो में कमाई जाने कैसे की जाती जाने पूरी प्रक्रिया !

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

किसान साथियों मंडी में अन्य फसल के कम रेट से परेशान है तो इस फसल के करे खेती मिलेगा(Black Pepper Cultivation)अच्छा रेट….

Black Pepper Cultivation | किसान साथियों देश भर में किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न प्रकार की खेतियों के बारे में कृषि विभाग और प्राइवेट रिसर्च कंपनियों के माध्यम से किसानों को जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है विभिन्न प्रकार की ऐसी औषधि वर्गीय मसाले वर्गीय दलहन वर्गीय फलन वर्गीय और शुगर वर्गीय खेती होती है

जो कि किसानों को काफी अतिरिक्त लाभ कम कर दे सकती हैं दोस्तों कई ऐसे मसले हैं जिनके रेट किसानों को बाजार में दोस्तों ₹1000 से ₹1500 तक देखने को मिलते हैं और कोई ज्यादा मेहनत इन खेती में नहीं होती है आज इस आर्टिकल में हम काली मिर्च की खेती के बारे में आपसे जानकारी साझा करने वाले हैं.Black Pepper Cultivation

जिसमें आपको कितना उत्पादन देखने को मिल सकता है कितना लाभ काली मिर्च की खेती से किसान कमा सकते हैं कितना खर्च आपको काली मिर्च की खेती प्रारंभ करने में लगेगा किन-किन पद्धतियों से आप काली मिर्च की खेती प्रारंभ कर सकते हैं एवं काली मिर्च की खेती करने के बाद किस किस रेट पर माल को बेच सकते हैं

इन सब जानकारी आप को आज हम इकट्ठा करके आपके सामने सजा कर रहे हैं तो आर्टिकल को अंत तक अवश्य पड़े आपके लिए काफी लाभदायक किसान साथियों यह आर्टिकल होने वाला है तो आईए जानते हैं

काली मिर्च की खेती से कैसे कमाए लाभ | Black Pepper Cultivation

किसान साथियों पारंपरिक खेती से यदि किसान अतिरिक्त लाभ नहीं कमा सकते हैं तो उन्हें विभिन्न प्रकार की खेतीयों के बारे में राज्य सरकार और केंद्र सरकार एवं प्राइवेट रिसर्च कंपनी के माध्यम से जानकारी मिल रही है उसी में से ब्लैक पेपर यानी काली मिर्च की खेती भी एक है काली मिर्च के रेट दोस्तों बाजार में ₹500 से लेकर ₹1000 किलो तक देखने को मिलते हैं

हालांकि कुछ समय पहले देश के साउथ एरिया में ही काली मिर्च की खेती की जाती थी लेकिन अब दोस्तों दूसरे कई इलाकों में भी काली मिर्च की खेती की जा सकती है और अब प्राइवेट रिसर्च कंपनियों के हवाले से यह खबर आ रही है की काली मिर्च की खेती गर्म इलाकों में अच्छे तरीके से की जा सकती है

और अधिक उत्पादन गर्म इलाकों में किसान काली मिर्च की खेती से ले सकते हैं काली मिर्च की खेती को विभिन्न पद्धतियों के माध्यम से किसानों के द्वारा अपनाई जा रही है काली मिर्च की प्लांटेशन किसानों को एक बार करना होता है

और फिर 15 से 25 साल तक किस काली मिर्च से उत्पादन ले सकते हैं काली मिर्च का 1 एकड़ में किसान 1200 प्लांट लगा सकते हैं और हर एक प्लांट किसानों को काफी अच्छा उत्पादन देने वाला है

यहां भी पड़े -: काली हल्दी की खेती कैसे करें क्या है पूरी प्रक्रिया जाने A टू Z जानकारी !

कौन सी दो प्रमुख पद्धति अपना सकते हैं काली मिर्च की खेती में

Black Pepper Cultivation | किसान साथियों काली मिर्च की खेती यदि आप करना चाहते हैं तो काली मिर्च की खेती प्रारंभ करने के लिए दो प्रमुख पद्धतियां है जिसे किसान काफी अच्छा उत्पादन ले सकते हैं तो आईए जानते हैं इन दोनों के बारे में विस्तार से

सपोर्ट पिलर काली मिर्च पद्धति

काली मिर्च का पौधा एक बेल वर्गीय पौधा होता है यानी कि यदि आप काली मिर्च की खेती करना चाहते हैं तो आपको काली मिर्च के पौधे को किसी न किसी पिलर या फिर अन्य किसी चीज से सपोर्ट देना होगा जैसा कि हमें ड्रैगन फ्रूट में देखने को मिलता है

काली मिर्च की खेती यदि आप करना चाहते हैं तो आप एक पिलर लगाकर उसे पर काली मिर्च के पौधे को सपोर्ट दे सकते हैं पौधे से पौधे की दूरी 6 बाय 6 होनी आवश्यक है और एक एकड़ में इस तरह किसान 1000 से लेकर 1200 पौधे लगा सकते हैं हालांकि काली मिर्च की खेती में किसानों को मौसम जलवायु और सिंचाई एवं फर्टिलाइजर का विशेष ध्यान रखना होगा

प्लांट सपोर्टर पद्धति | Black Pepper Cultivation

किसान साथियों यह काली मिर्च की एक ऐसी पद्धति है जिससे किसान अपना खर्च बचा सकते हैं हालांकि यहां पद्धति दोस्तों खास करके उन्हें इलाकों में अपनाई जा सकती है जहां पर मौसम थोड़ा गर्म रहता है इस पद्धति में किसान काली मिर्च के पौधों को किसी न किसी पेड़ पर बांध देते हैं

उन्हें पौधों से काली मिर्च के प्लांट्स को सपोर्ट मिल जाएगा और दूसरा सबसे बड़ा फायदा इस पद्धति में यह किसानों को देखने को मिलता है कि काली मिर्च के ऊपर किसी भी प्रकार का सेट किसानों को नहीं बनना पड़ेगा

पौधों के पत्तों से ही किसान काली मिर्च की छाया कर सकते हैं और वातावरण पौधों पर ठंडा बना रहेगा एवं किसान कुछ ऐसे पौधों का इस्तेमाल कर सकते हैं जो किसानों को फल भी देंगे उसे बेचकर भी किसान अतिरिक्त लाभ कमा सकते हैं

प्रिया पाठक | Black Pepper Cultivation

काली मिर्च की खेती एक काफी विशिष्ट खेती है इस खेती को प्रारंभ करने से पहले आप किसी न किसी कृषि विशेषज्ञ या फिर कृषि विज्ञान केंद्र में जाकर अवश्य संपर्क करें काली मिर्च की विभिन्न वैरायटी आपको बाजार में मिल जाएगी इनका सही इस्तेमाल करें और कृषि विशेषज्ञ से आप जमीन का प्रशिक्षण आवश्यक करवाई

Leave a Comment