Sugarcane Cultivation | इस नई तकनीक से करे गन्ने को खेती उत्पादन में लगेंगे चार चांद जरूर जाने !

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

किसान साथियों गन्ने में नहीं मिल पा रहा अच्छा उत्पादन तो अपनाएं ये तकनीक (Sugarcane Cultivation) जाने विस्तार से..

Sugarcane Cultivation | किसान साथियों यदि आप भी गन्ने की खेती करते हैं तो अब गन्ने के एक इस मॉडल से उत्पादन को 18 परसेंट तक बढ़ा सकते हैं जी हां किसान साथियों आज के इस आर्टिकल में हम एक ऐसी गन्ने की खेती की जानकारी आपसे साझा करने वाले हैं कि जिसके इस्तेमाल से आप गन्ने के उत्पादन में 18 से 22% तक की बढ़ोतरी ले सकते हैं |

और इसमें किसानों का ज्यादा खर्च भी नहीं आने वाला है और एक उदाहरण भी आपके सामने हम प्रस्तुत करेंगे जो कि सिर्फ 1000 स्क्वायर फीट जमीन पर गन्ने के 6 लाख पौधे 1 साल में प्रोड्यूस करते हैं और उनके अनुसार इससे उत्पादन में काफी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलती है गन्ने में कई प्रकार के रोग कम देखने को मिलते हैं तो आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से

क्या है यहां स्पेशल पद्धति जिससे उत्पादन में होगी बढ़ोतरी Sugarcane Cultivation

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में रहने वाले किसान के अनुसार यदि आप गन्ने की खेती कर रहे हैं तो कुछ विशेष चीजों का ध्यान रखकर आप उत्पादन में असीमित बढ़ोतरी ले सकते हैं और उनके अनुसार यदि आप गन्ने के पौधे का अंकुरण करके गन्ने के बीच की जगह पौधे लगाते हैं तो उससे आपको 18 से तो 22% तक का उत्पादन अधिक देखने को मिलता है

उसी के साथ में रोग प्रतिरोधक क्षमता भी किसानों को अधिक देखने को मिलती है गन्ने के पौधे आप कृत्रिम तरीके से बाहर ही तैयार कर ले और उसे फिर खेतों और फील्ड में लगे तो इससे उत्पादन भी अधिक होगा और इसमें बीज का खर्च भी किसानों का काफी कम होने वाला है जहां पर किसानों को 60 क्विंटल गन्ने लगाना पड़ रहा था

वहां पर सिर्फ 10 क्विंटल गन्ने से किसान फील्ड को कर कर सकते हैं और गन्ने की बुवाई करने में लगने वाले समय में भी कमी देखने को मिलेगी कई प्रकार के काम जो कि किसानों को पारंपरिक गाने की खेती में करने पड़ते हैं

उनसे किसानों को छुटकारा मिलेगा कई प्रकार के रोग जो की गन्ने में पारंपरिक तरीके से खेती करने पर देखने को मिलते हैं उनसे किसानों को छुटकारा देखने को मिलेगा और भी काफी सारे लाभ इस प्रकार करने की खेती करने से होने वाला है तो आईए जानते हैं आप कैसे बना सकते हैं 1000 स्क्वायर फीट में यह गन्ने की स्टोरेज बडी

इस तरह बना सकते हैं स्टोरेज कैपेसिटी रूम

Sugarcane Cultivation | किसान साथियों आप पारंपरिक खेती यदि गन्ने की करते हैं तो उसकी जगह आप किसान साथियों 1000 फीट की जमीन आपको लेनी है उसके बाद में किसानों को पूरे फील्ड पर आपको ग्रीन नेट का कवरिंग करना होगा और उसके पश्चात आपको लोहे के पाइप की सहायता से कुछ स्टोरेज उप इकाइयों का निर्माण करना होगा

जो बड़े-बड़े पाइप की सहायता से आसानी से लगा सकते हैं इस तरह की उप इकाई आपको पूरे फील्ड में लगा देनी है उसके पश्चात सिलिकॉन की ट्रेरे लेनी होगी जिसमें की पौधे तैयार किए जाएंगे इसकी आवश्यकता होगी उसमें आप मिट्टी वर्मी कंपोस्ट और अन्य उर्वरक का मिश्रण बनाकर डालना है

और इसमें आपको गन्ने की कटाई करने के बाद जो आंख बाहर निकलती है उसे लगा देना है उसके पश्चात आप इसमें समय-समय के हिसाब से पानी देते रहे और कुछ समय में आपके पौधे बनकर तैयार हो जाएंगे आप इस जमीन से एक बार में एक लाख पौधे ले सकते हैं उन पौधों को आप खुद के खेतों में तो लगा ही सकते हैं उसी के साथ में उचित दाम पर आप इन्हें किसानों को बेंच भी सकते हैं..Sugarcane Cultivation

यहां भी पड़े-:  अगर आपको तलास है सोयाबीन की एक अच्छी वैरायटी की तो यहां जाने दमदार शानदार 2025 की बेस्ट वैरायटी !

प्रिया पाठक

किसान साथी इस तरह की पद्धति से आप उत्पादन में बढ़ोतरी ले सकते हैं उसी के साथ में के विभिन्न प्रकार के रोगों से आपको छुटकारा देखने को मिलेगा इससे गाने का जवाब भी आपको काफी अच्छा देखने को मिलने वाला है और किसानों को गाने की क्वालिटी भी काफी अच्छी से देखने को मिलेगी

क्योंकि पोर्ट की कुछ परसेंट विकसित वैरायटी वहीं पर तैयार हो जाएगी और बाकी शेष विकास फील्ड पर हो जाएगा बाकी इससे किसानों को उत्पादन में भी 22% तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी कई प्रमुख उर्वरकों का खर्चा किसानों का बच जाएगा और जहां पर किस फील्ड पर 60 क्विंटल गन्ने लगा रहे थे

वहां पर सिर्फ और सिर्फ किसानों को 10 क्विंटल गाना लगाना होगा गन्ने लगाने की प्रक्रिया भी इससे काफी सरल होने वाली है कई विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों की आवश्यकता इस प्रकार गणना लगाने से किसानों को नहीं होने वाली है

Leave a Comment